इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकाें के लिए सतर्कता और अनुशासन का महत्व बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासाें का परिणाम धीरे-धीरे मिलेगा, इसलिए धैर्य बनाए रखें. नए प्राेजेक्टस और जिम्मेदारियाें में सफलता पाने के लिए याेजना बनाकर कदम उठाना आवश्यक हाेगा. सहयाेगियाें और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखने से लाभ हाेगा.
कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा जातकाें के लिए यह सप्ताह मध्यम रूप से शुभ रहेगा. कार्यभार बढ़ सकता है, लेकिन आपकी मेहनत और लगन से स्थिति नियंत्रण में रहेगी. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे और पदाेन्नति के अवसर बन सकते हैं.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सहयाेग और संतुलन बना रहेगा. माता- पिता और परिवार के बुजुर्गाें का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा. प्रेम संबंधाें में मधुरता बढ़ेगी और आपसी समझ मजबूत हाेगी. अविवाहित जातकाें के लिए विवाह या रिश्ते की चर्चा संभव है. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकते हैं.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान, याेग और हल्की-फुल्की व्यायाम करें. नींद और खानपान पर ध्यान दें. पुरानी बीमारियाें में सुधार संभव है.
लकी डेट : 22, 23, 27
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : किसी काे अपने प्लान या निजी बात जल्दी न बताएं. गुस्से में निर्णय न लेंनुकसान हाे सकता है. आर्थिक मामलाें में किसी पर आंख मूंदकर भराेसा न करें.ऑफिस में राजनीति से दूर रहेंवित्तीय मामलाें में जल्दबाजी न करें. किसी अजनबी पर अधिक भराेसा न करें और विवादाें से दूर रहें..
उपाय : शनिवार काे काले वस्त्र या लाल पुष्प का दान करें और भगवान शिव का स्मरण करें, इससे कार्यक्षेत्र में सफलता और वित्तीय लाभ बढ़ेगा.