इस सप्ताह वृष राशि के जातकाें के लिए स्थिरता और प्रगति का संकेत है.कार्याें में धीरे-धीरे लेकिन ठाेस परिणाम मिलने लगेंगे. जाे काम लंबे समय से अटके हुए थे, उनमें गति आएगी. धैर्य और व्यावहारिक साेच से आप कठिन परिस्थितियाें काे भी अपने पक्ष में कर पाएंगे. आर्थिक मामलाें में संतुलन बनाए रखना आवश्यक रहेगा.
कैरियर/बिजनेस : निाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह सप्ताह जिम्मेदारियाें से भरा रह सकता है. कार्यभार बढ़ेगा, लेकिन आपके काम की सराहना भी हाेगी. पदाेन्नति या नई जिम्मेदारी के संकेत मिल सकते हैं. जाे लाेग नाैकरी बदलने की साेच रहे हैं, उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. व्यापारियाें के लिए सप्ताह मध्यम से अच्छा रहेगा.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. घर के किसी वरिष्ठ सदस्य से मार्गदर्शन मिलेगा, जाे आपके लिए लाभकारी सिद्ध हाेगा. दांपत्य जीवन में आपसी समझ बढ़ेगी और छाेटी-माेटी गलतफहमियाँ दूर हाेंगी. प्रेम संबंधाें में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा,
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन थकान और आलस्य महसूस हाे सकता है. नियमित दिनचर्या, हल्का व्यायाम और संतुलित भाेजन लाभकारी रहेगा. गले, गर्दन या पाचन से जुड़ी छाेटी समस्याओं पर ध्यान दें.
लकी डेट : 22, 24, 25
कलर : आसमानी, नीला, काला
लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
सावधानी : अनावश्यक खर्च से बचें और किसी पर भी अंधा भराेसा न करें. यात्राएं टालें या सावधानी के साथ करें.
उपाय : शुक्रवार के दिन सफेद या हरे रंग की वस्तु का दान करें और माता लक्ष्मी का स्मरण करें, इससे धन और पारिवारिक सुख में वृद्धि हाेगी..