इस सप्ताह तुला राशि के जातकाें के लिए संतुलन और समझदारी महत्वपूर्ण रहेगी.कार्यक्षेत्र में नए अवसर दिखाई देंगे, लेकिन जिम्मेदारियाें में वृद्धि हाे सकती है. आपकी साेच और निर्णय क्षमता इस समय विशेष महत्व रखेंगे. धैर्य और विवेक से काम करने पर चुनाैतीपूर्ण परिस्थितियाँ भी सहज हाे जाएँगी.
कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा जातकाें के लिए सप्ताह सामान्य से अच्छा रहेगा. कार्यस्थल पर सहयाेगियाें और वरिष्ठाें का समर्थन मिलेगा. आपकी मेहनत काे सराहा जाएगा और पदाेन्नति या पुरस्कार के संकेत मिल सकते हैं. व्यापारियाें के लिए निवेश के नए अवसर बनेंगे. किसी नए समझाैते या पार्टनरशिप में जल्दबाजी न करें. पुराने निवेश से लाभ हाेने की संभावना है.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. परिवार के बुजुर्गाें का सहयाेग मिलेगा और घर के छाेटे-छाेटे विवाद सुलझेंगे. प्रेम संबंधाें में आपसी समझ बढ़ेगी और साथी के साथ मधुर समय बीतेगा. अविवाहित जातकाें के लिए रिश्ता बनने या प्रस्ताव आने की संभावना है. संतान से जुड़े मामलाें में संतुलन बनाए रखना आवश्यक है.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. हल्का व्यायाम और नियमित दिनचर्या से शरीर में ऊर्जा बनी रहेगी. मानसिक तनाव काे कम करने के लिए ध्यान, प्राणायाम या शाैक के कार्य करें. नींद और खानपान पर विशेष ध्यान दें.
लकी डेट : 22, 24, 25
कलर : आसमानी, नीला, काला
लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
सावधानी : अर्थ और निवेश के मामलाें में जल्दबाजी न करें. किसी अजनबी पर अधिक भराेसा करने से बचें.
उपाय : शुक्रवार काे गुलाबी या सफेद वस्त्र दान करें और माता लक्ष्मी का स्मरण करें, इससे करियर और पारिवारिक सुख में वृद्धि हाेगी. गरीब कन्याओं काे मीठा या वस्त्र दान करें.