विकिसत भारत में उन्नत तकनीक का महत्वपूर्ण योगदान

सीओईपी के कुलपति डॉ. सुनील भिरूड ने कहा : बिल्डर्स-डे पर विकसित भारत विषय पर चर्चा सत्र संपन्न

    22-Dec-2025
Total Views |
bfbf 
 
शिवाजीनगर, 21 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अन्न, वस्त्र और आवास मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं. जब आवास की यह महत्वपूर्ण आवश्यकता समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचेगी, तभी विकसित भारत का सपना वास्तव में साकार होगा. विकसित भारत के निर्माण में उन्नत तकनीक, निर्माण (कन्स्ट्रक्शन) और बुनियादी ढांचा (इंफ्रास्ट्रक्चर) क्षेत्र का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाला है, ऐसे विचार सीओईपी तकनीकी वेिशविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील भिरूड़ ने व्यक्त किए. बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पुणे केंद्र द्वारा हाल ही में ‌‘बिल्डर्स-डे' मनाया गया. इस अवसर पर मविकसित भारत 2047: निर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्र का योगदानफ विषय पर एक ज्ञानसत्र का आयोजन किया गया था, जिसमें डॉ. भिरूड़ मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में संवर्धन मदरसन ग्रुप के मुख्य सलाहकार एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुभव कपूर, बीएआई महाराष्ट्र के अध्यक्ष जगन्नाथ जाधव, उपाध्यक्ष महेश मायदेव, उपाध्यक्ष राजाराम हजारे, कोषाध्यक्ष डॉ. महेश राठी और कार्यक्रम के संयोजक शिवकुमार भल्ला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अनुभव कपूर ने अपने संबोधन में कहा, विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रति व्यक्ति आय, सामाजिक सुधार, टिकाऊ पर्यावरणीय उपाय और प्रभावी सरकारी तंत्र. ये चार घटक अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. इनका क्रियान्वयन जितनी कुशलता से होगा, विकास का ग्राफ उतना ही ऊंचा जाएगा. शहरीकरण की बढ़ती गति के साथ स्मार्ट शहरों का विस्तार होगा और सभी क्षेत्रों में गतिशीलता आएगी. नागरिक सुविधाओं की मांग निरंतर बढ़ेगी, जिसमें निर्माण क्षेत्र की भूमिका निर्णायक होगी. इस अवसर पर निर्माण क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बीएआई की ओर से अशोक केडगे, लक्ष्मण थिटे, एस. बी. थोरवे और युसुफ इनामदार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. साथ ही, संजय बोरकर, गीता नगरकर, अधीरा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, एसकेएफजी रियलिटी लिमिटेड, विंडसर इंफ्राकॉन और जयंत इनामदार को संस्था की सदस्यता प्रदान की गई. कार्यक्रम के दौरान बीएआई की नई डायरी का विमोचन भी किया गया. प्रस्तावना बीएआई पुणे के अध्यक्ष अजय गुजर ने रखी. संचालन संजय आपटे ने किया. सचिव सी. एच. रतलानी ने आभार प्रदर्शन किया.