बावधन, 21 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) उद्यमिता और अनुसंधान को सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन ने नवी मुंबई स्थित डी. वाय. पाटिल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित दूसरे नेशनल रिसर्च एक्सीलेंस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई. प्राकृतिक उत्पादों में उद्यमिता के अवसर विषय पर आधारित इस दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में सूर्यदत्त फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता कर संस्था की शोधपरक दृष्टि का परिचय दिया. सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से डॉ. सारिका झांबड और सुश्री निकिता सोनावणे ने सम्मेलन में भाग लिया. दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में उद्योग जगत के नामचीन विशेषज्ञों ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए. कार्यक्रम का उद्घाटन धूतपापेेशर लिमिटेड के सीईओ रणजीत पुराणिक तथा फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष जशूभाई चौधरी के हाथों से संपन्न हुआ. बताया गया कि सूर्यदत्त फाउंडेशन इस सम्मेलन और इसके निष्कर्षों का उपयोग प्राकृतिक उत्पादों और उद्यमिता क्षेत्र में नए शैक्षणिक उपक्रमों को लागू करने के लिए करेगा, जिससे विद्यार्थियों को सीधे उद्योग से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे. इस अवसर पर सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अनुसंधान और उद्यमिता के माध्यम से विद्यार्थियों को वैेिशक अवसर उपलब्ध कराना, यही सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन का लक्ष्य है. ऐसे सम्मेलनों से विद्यार्थियों की रचनात्मकता को नई दिशा मिलती है.