अरावली पर्वत काे बचाने पूरे राजस्थान में उग्र प्रदर्शन !

    23-Dec-2025
Total Views |
 

Aravali 
अरावली पर्वत काे बचाने के लिए पूरे राजस्थान में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. पहाड़ काे ताेड़ने के विराेध में कांग्रेस के साथ सामाजिक संगठन भी मैदान में उतर गए हैं. राज्य में कई स्थानाें पर भारी तनाव है. वहीं जयपुर में कले्नटर ऑफिस के सामने आंदाेलनकारियाें एवं पुलिस के बीच नाेंकझाेंक और ध्नका- मु्नकी में कई लाेग घायल हाेने की सूचना मिली. वहीं दूसरी ओर आंदाेलनकारियाें ने कहा-पर्यावरण की रक्षा और लाेगाें के स्वास्थ्य बचाने हेतु आंदाेलन जारी रखेंगे. साथ ही कहा- राज्य सरकार काे अरावली पर्वत का शाेषण किसी भी कीमत पर नहीं करने देंगे. बतादें कि राजस्थान में अरावली पर्वत काे बचाने के लिए साेमवार काे प्रदेशभर में कांग्रेस और सामाजिक संगठनाें ने प्रदर्शन किए.उदयपुर कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का- मुक्की हुई. इस दाैरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. यहां पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं काे अरेस्ट भी कर लिया. सीकर में 945 मीटर ऊंचाई पर स्थित हर्ष पर्वत पर प्रदर्शन किया. फैसले काे वापस लेना हाेगा, नहीं ताे कांग्रेस उग्र आंदाेलन करेगी.
 
20 नवंबर 2025 काे सुप्रीम काेर्ट के फैसले के अनुसार जमीन से 100 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली भू-आकृति काे ही अरावली पहाड़ी माना जाएगा.इस मानक से अरावली की 90% से ज्यादा पहाड़ियां संरक्षण के दायरे से बाहर हाे जाएगी. इस फैसले के बाद अरावली काे बचाने की आवाजें तेज हाे गई. उदयपुर में कई संगठन कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अरावली बचाने के लिए एकजुट हुए.कांग्रेस कार्यकर्ता, करणी सेना, फाइनेंस ग्रुप और कई समाजाें के लाेगाें ने कहा कि सुप्रीम काेर्ट के आदेश काे वापस लिया जाए, नहीं ताे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.इस बीच कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हाे गई.नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अरावली राजस्थान का फेफड़ा है.