नगर परिषद, नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ताेड़ा रिकाॅर्ड : फडणवीस

    23-Dec-2025
Total Views |
 

BJP 
 
राज्य में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावाें में महायुति की ऐतिहासिक जीत का जश्न साेमवार काे नागपुर के रामगिरी बंगले पर देखा गया. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले ही विपक्ष का सफाया करते हुए 200 से ज़्यादा नगराध्यक्ष चुने हैं.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, यह एक बार फिर साबित हाे गया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी नंबर वन पार्टी है, राज्य में 75 प्रतिशत नगराध्यक्ष महायुति से चुने गए हैं.महाविकास आघाड़ी के 50 के मुकाबले हमारे 210 नगराध्यक्ष चुने गए हैं, हमने विपक्ष के किलाें काे ध्वस्त कर दिया है.राज्य में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावाें में महायुति काे शानदार सफलता मिली है. इस चुनाव में बीजेपी ने कुल 207 नगराध्यक्ष चुने हैं. चुनाव में जीत के बाद नागपुर में बीजेपी के नए चुने गए नगराध्यक्ष और नगरसेवकाें ने फडणवीस से मुलाकात की. इस जीत के लिए फडणवीस ने रामगिरी बंगले में जीतने वाले नगराध्यक्ष और नगरसेवकाें काे सम्मानित किया. इस माैके पर मुख्यमंत्री बाेल रहे थे.
 
फडणवीस ने कहा कि 2017 के चुनाव में बीजेपी के 1500 नगरसेवक चुने गए थे.लेकिन, इस बार यह संख्या दाेगुनी हाेकर 3 हज़ार से ज़्यादा हाे गई है. राज्य के कुल नगरसेवकाें में से 48 परसेंट अकेले बीजेपी के हैं. अगर पिछले तीस सालाें के चुनावाें पर गाैर करें, ताे यह पहली बार है जब किसी एक पार्टी के इतने ज़्यादा काॅर्पाे रेटर चुने गए हैं, और यह एक रिकाॅर्ड है. यह सब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की शुरू की गई भराेसे और विकास की राजनीति काे लाेगाें से मिले रिस्पाॅन्स की वजह से मुमकिन हुआ है.फडणवीस ने सावनेर का खास ताैर पर ज़िक्र किया. फडणवीस ने कहा, हमने सावनेर नगर पालिका काे पूरी तरह से कांग्रेस-मुक्त बना दिया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने उन नेताओं के गढ़ ध्वस्त कर दिए हैं जाे सालाें से अपने अधिकाराें का दावा कर रहे थे.कटाेल काे छाेड़कर, बीजेपी ने जिले की लगभग सभी नगर पालिकाओं में स्पष्ट जीत हासिल की है.