सीएम और मंत्री पद परमानेंट नहीं : चंद्रपुर की हार से मुनगंटीवार ने फडणवीस और बावनकुले पर निशाना साधा

    23-Dec-2025
Total Views |
 

CM 
 
चंद्रपुर जिले में कांग्रेस की बड़ी जीत से बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार काफी आक्रामक हाे गए हैं. उन्हाेंने इस मामले में अपनी सख्त राय रखते हुए कहा है कि कुछ भी परमनेंट नहीं है, चाहे वह मुख्यमंत्री का पद हाे या मंत्री का पद और सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर निशाना साधा है. खास ताैर पर, उन्हाेंने बावनकुले काे उनके पतन की भी याद दिलाई है. सत्तारूढ़ बीजेपी काे नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावाें में शानदार जीत मिली.लेकिन चंद्रपुर जिले में पार्टी काे करारी हार मिली. यहां, 11 में से 8 सीटाें पर कांग्रेस के नगराध्यक्ष चुने गये. इसके चलते पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य में बीजेपी के नेतृत्व की आलाेचना की है. उसके बाद मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उन्हें समझाने की काेशिश की. लेकिन मुनगंटीवार ने उन पर भी निशाना साधा. उन्हाेंने कहा, मैं कभी गुस्सा नहीं हाेता. मेरे जीवन में महादेव ने मुझे गुस्सा न करने की ताकत दी है. लेकिन एक वफादार बीजेपी कार्यकर्ता के ताैर पर, सही समय पर सही सलाह देना मेरी जिम्मेदारी है. कार्यकर्ता जाे भूमिकाएं मुझे देते हैं, उन्हें पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है.