बुक फेस्टिवल में डॉ. दीपक शिकारपुर की पुस्तक विमोचित

    23-Dec-2025
Total Views |
 
 
vdsb
 
पुणे बुक फेस्टिवल के आखिरी दिन, एकवीरा प्रकाशन द्वारा उच्च एवं तकनीकी मंत्री चंद्रकांत पाटिल की मौजूदगी में डॉ. दीपक शिकारपुर की लिखी पुस्तक ‌‘नवउद्योजकांची यशोगाथा' का विमोचन किया गया. इस मौके अभिनेता महेश कोठारे, प्रवीण तरडे, प्रसाद ओक, राजेश पांडे, प्रकाशक भालचंद्र कुलकर्णी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. एंटरप्रेन्योर्स की युवा पीढ़ी को समर्पित इस पुस्तक में महाराष्ट्र के सफल एंटरप्रेन्योर्स की पहली पीढ़ी की जीवन यात्रा को दिखाया गया है. चंद्रकांत पाटिल ने पुस्तक के कॉन्सेप्ट की तारीफ की तथा सफल एंटरप्रेन्योर्स से इंस्पिरेशन के लिए यह पुस्तक स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को जरूर पढ़नी चाहिए ऐसी अपील भी उन्होंने की.