पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद काे गाेली मारी

    23-Dec-2025
Total Views |
 
 

IG 
 
पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने अपने आवास पर खुद काे गाेली मारी. उनकी गंभीर हालत काे देखते हुए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया समाचार लिखे जाने तक हालत चिंताजनक थी. 12 पेज के सुसाइट नाेट में 8.10 कराेड़ की ठगी के चलते टेंशन का उल्लेख फिलहाल सामने आ रहे हैं. यह जानकारी साेमवार काे पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि पूर्व अमर सिंह चहल ने कथित ताैर पर साेमवार काे खुद काे गाेली मार ली. हालांकि अब तक यह जानकारी सामने नहीं है कि चहल ने किन परिस्थितियाें में खुद काे गाेली मारी. हालांकि घटनास्थल से एक नाेट बरामद किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि चहल काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हाेंने बताया, हमें गाेली चलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उनके आवास पर पहुंचीं. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.