सुप्रीम काेर्ट द्वारा पूर्व मंत्री माणिकराव काेकाटे की 2 साल की सजा पर राेक

    23-Dec-2025
Total Views |
 

SC 
 
सुप्रीम काेर्ट ने एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक माणिकराव काेकाटे काे बड़ी राहत दी है. 3-4 दिन पहले डिस्ट्रिक्ट काेर्ट में हुई सुनवाई में माणिकराव काेकाटे काे एक फ्लैट में ताेड़फाेड़ करने के जुर्म में दाे साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी. इस फैसले के बाद माणिकराव काेकाटे ने सुप्रीम काेर्ट का रुख किया था. इस पर साेमवार काे सुनवाई हुई है, और सुप्रीम काेर्ट ने माणिकराव काेकाटे की सज़ा पर राेक लगा दी है.इसलिए, माणिकराव काेकाटे विधायकी कायम रहेगी यह उनके लिए बड़ी राहत हाेगी.
 
नासिक डिस्ट्रिक्ट काेर्ट ने 3-4 दिन पहले माणिकराव काेकाटे काे 3 दशक पहले एक फ्लैट अलाॅटमेंट केस में गड़बड़ी का आराेप लगाते हुए दाे साल की सश्रम कैद कीसज़ा सुनाई थी. रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट के मुताबिक, अगर संबंधित पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव के विधायक या सांसद काे दाे साल या उससे ज़्यादा की सज़ा हाेती है, ताे उसका विधायक या सांसद का दर्जा तुरंत कैंसिंल हाे जाता है. इस फैसले से काेकाटे की विधानसभा की सदस्यता खतरे में पड़ गई थी.डिस्ट्रिक्ट काेर्ट के इस फैसले के बाद माणिकराव काेकाटे ने हाईकाेर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि हाईकाेर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर राेक लगा दी थी.