यूपी-झारखंड में भीषण ठंड से 4 लाेगाें की माैत

    23-Dec-2025
Total Views |
 
 

UP 
यूपी और झारखंड में सर्दी के कारण 4 लाेगाें की माैत हाे गई. यूपी और झारखंड में अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दाे दिनाें से राज्य के अधिकांश इलाकाें में कड़ाके की ठंड और घने काेहरे ने आम जनजीवन काे पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.लगातार गिरते तापमान के कारण हालात इतने गंभीर हाे गए हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर दाेनाें राज्याें में ठंड से चार लाेगाें की माैत हाे चुकी है. जानकारी के अनुसार चतरा जिले में ठंड की चपेट में आकर तीन लाेगाें की जान चली गई, जबकि गिरिडीह और लाेहरदगा जिले में एक-एक व्यक्ति की माैत की पुष्टि हुई हैप्रशासन ने सभी मामलाें में ठंड काे ही माैत का प्रमुख कारण बताया है. वहीं दूसरी ओर कश्मीर घाटी में 40 दिन के चिल्लई कलां की शुरुआत साेमवार से हाे गई.पहले ही दिन गुलमर्ग-साेनमर्ग में 1 फीट तक बर्फबारी रिकाॅर्ड की गई.
 
माैसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे बर्फबारी जारी रह सकती है. कश्मीर काे जाेड़ने वाले दाे रास्ते मुगल राेड और सिंथन टाॅप राेड बर्फबारी के कारण बंद किए गए हैं. श्रीनगर में खराब माैसम के कारण इंटरनेशनल एयरपाेर्ट से 15 फ्लाइट रद्द की गईं.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाएं मैदानी राज्याें तक पहुंच रही हैं. इसके चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. मध्य प्रदेश के 16, यूपी के 40, राजस्थान के 10, बिहार के 24, हरियाणा के 12 और उत्तराखंड के 6 जिले काेहरे की चपेट में हैं.हिमाचल प्रदेश के लाहाैल और मनाली की चाेटियाें पर बर्फबारी से तापमान में 4 डिग्री तक गिर गया है. शिंकुला, जांस्कर घाटी और राेहतांग दर्रे पर बर्फ का नजारा देखने पहुंच रहे हैं.माैसम विशेषज्ञाें के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं और पश्चिमी विक्षाेभ के प्रभाव के कारण झारखंड में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.