जीएसटी लागू हाेने से पूरा देश साझा बाजार बनकर उभरा : सी.पी. राधाकृष्णन
25-Dec-2025
Total Views |
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि माैजूदा सरकार की आर्थिक नीतियाें की वजह से आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हाेने के बाद देश एक बाजार के रूप में उभरा है. हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार की पुस्तक माेदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तिकरण का यहां उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में विमाेचन करते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि माेदी सरकार की नीतियाें की वजह से देश 2047 में विकसित राष्ट्र के रूप में उभरकर सामने आ रहा है. देश में जीएसटी लागू हाेने से आज पूरा देश एक साझा बाजार बनकर उभरा है. इसका सीधा लाभ छाेटे और मझाैले व्यापारियाें तथा किसानाें काे मिल रहा है. आज पंजाब का किसान अपनी उपज केरल में बेच सकता है और हिमाचल प्रदेश का हथकरघा व्यापारी अपना सामान तमिलनाडु भेज सकता है. इसके लिए सभी प्रक्रियाएं बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही पूरी हाे जाती हैं.