स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश

    25-Dec-2025
Total Views |
 

HHP 
हिमाचल के पूर्वाेत्तर भाग में हिमालय की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत और दुर्गम शीत मरुभूमि है, जिसे मध्यभूमि भी कहा जाता है, क्योंकि यह भारत और तिब्बत के बीच स्थित है. यह अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीन मठाें, ऊंचे पहाड़ाें, स्पीति नदी और अनाेखी तिब्बती संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.