प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के उद्घाटन के लगभग ढाई महीने बाद, बहुप्रतीक्षित पहली वाणिज्यिक उड़ान गुरुवार काे क्रिसमसनए साल के त्याेहारी सीजन के दाैरान हाेने वाली भीड़भाड़ के बीच लैंड करने वाली है. यह उपलब्धि रायगढ़ जिले के उल्वे में स्थित इस नए हवाई अड्डे पर पूर्ण परिचालन की शुरुआत का प्रतीक है, जिससे मुंबई के भीड़भाड़ वाले विमानन नेटवर्क काे काफी राहत मिलेगी. इस हवाई अड्डे का सफर लंबा और जटिल रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की क्षमता संबंधी समस्याओं के समाधान के रूप में 1997 में परिकल्पित एनएमआईए काे भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण संबंधी मंजूरी और कई विलंबाें के कारण साकार हाेने में लगभग तीन दशक लग गए. 8 अक्टूबर, 2025 काे इसका औपचारिक उद्घाटन वर्षाें की याेजना और क्रियान्वयन की परिणति का प्रतीक था. एनएमआईए का विकास सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काॅर्पाेरेशन (सीआईडीसीओ) और अदानी एयरपाेर्ट हाेल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत किया गया है. समझाैते के अनुसार, सीआईडीसीओ की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि एएएचएल की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है.