देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें पुणे में

स्वच्छ हवा और आरामदायक बस सेवा का शहरवासियों को मिलेगा लाभ

    25-Dec-2025
Total Views |

ngng


पुणे, 24 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और मालवाहक वाहनों की संख्या नागरिकों से अधिक होने वाला शहर पुणे अपनी एक अलग पहचान रखता है. स्वाभाविक रूप से इससे पुणे के प्रदूषण में वृद्धि होती है. हालांकि पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड ने इसका प्रभावी समाधान किया है. सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का देश का सबसे बड़ा इको-फ्रेंडली बेड़ा अब पुणेवासियों की सेवा में शामिल हो गया है. पीएमपीएमएल की बस सेवा को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए गए विशेष महत्व के कारण प्रतिदिन बस से यात्रा करने वाले पुणेवासियों को बड़ी राहत मिली है. वर्तमान में प्रतिदिन लगभग दस लाख पुणेवासी पीएमपीएमएल की बसों से यात्रा कर रहे हैं. वर्ष 2014 के बाद देश और राज्य में सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पुणे की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने को लगातार प्राथमिकता दी. पुणे की हवा को स्वच्छ रखने वाली सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बड़े पैमाने पर निधि उपलब्ध कराई गई. इसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में डीजल से चलने वाली बसें आगामी दिसंबर के अंत तक पीएमपीएमएल के बेड़े से पूरी तरह बाहर हो जाएंगी. यह परिवर्तन केवल पिछले ग्यारह वर्षों में संभव हो सका है. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में पुणे को दो हजार नई बसों की सौगात दी है. इसके तहत पुणे में एक हजार सीएनजी और एक हजार इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं. वर्तमान में पीएमपीएमएल के पास लगभग दो हजार बसें हैं, जिनमें 490 इलेक्ट्रिक, 217 डीजल और 1,328 सीएनजी आधारित बसें शामिल हैं. नई दो हजार बसें आने के बाद बसों में भीड़ से पुणेवासियों को राहत मिलेगी. बस फेरे बढ़ने से आवागमन की गति में भी वृद्धि होगी. 
 
  2 हजार इको फ्रेंडली बसें मिलीं

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सतत प्रयासों के कारण केंद्र सरकार ने पुणे को दो हजार पर्यावरण अनुकूल बसें प्रदान की हैं. सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के कारण पुणे में प्रदूषण में कमी आ रही है. विद्यार्थियों, महिलाओं और नौकरीपेशा वर्ग को सशक्त और तेज परिवहन विकल्प उपलब्ध हुआ है. इससे पुणे में यातायात जाम कम करने में भी मदद मिल रही है. - मुरलीधर मोहोल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकार राज्य मंत्री
 
  पांच से दस रुपये में यात्रा
पांच किलोमीटर की यात्रा मात्र पांच रुपये में उपलब्ध कराने वाली अटल बस सेवा भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की गई. इसके साथ ही केवल दस रुपये में उपलब्ध पुण्यदशम बस सेवा शुरू करने का भी निर्णय लिया गया. पुणे स्टेशन, महात्मा गांधी बस स्टैंड पुलगेट, स्वारगेट, डेक्कन और शिवाजीनगर जैसे मध्य पुणे के नौ मार्गों पर पुण्यदशम बसें चलाई जा रही हैं. इससे नौकरीपेशा, मध्यम वर्ग, महिलाएं, विद्यार्थी तथा श्रमिक वर्ग के पुणेवासियों को किफायती यात्रा की सुविधा मिली है.