बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विराेध में काेलकाता में प्रदर्शन

    27-Dec-2025
Total Views |
 
 
Bangla
 
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विराेध में काेलकाता में शुक्रवार काे प्रदर्शनकारियाें ने जमकर प्रदर्शन किया.युनूस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डिप्टी हाई कमीशन ऑफिस काे घेर लिया. हालांकि उच्चायाेग के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. सिलीगुड़ी के हाेटलाें में बांग्लादेशी नागरिकाें काे ठहरने पर राेक लगा दी गई.हालात तनावपूर्ण हैं पर नियंत्रण में बताया गया. रैली उत्तरी काेलकाता के सियालदह स्टेशन से शुरू हुई और शहर के बीच में स्थित बेकबागान में उप उच्चायाेग के कार्यालय की ओर बढ़ी. इस दाैरान प्रदर्शनकारियाें ने सीमा पार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचाराें के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियाें ने कहा कि वे उस देश (बांग्लादेश) में हिंदुओं काे सुरक्षा दिए जाने और अल्पसंख्यकाें के खिलाफ हिंसा करने वालाें के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांगाें काे लेकर एक ज्ञापन साैंपने की याेजना बनाई. उप उच्चायाेग कार्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए गए.