साेना पहली बार 1.40 लाख तथा चांदी 2.32 लाख के पार

    27-Dec-2025
Total Views |
 

gold 
 
साेना शुक्रवार काे पहली बार 1.40 लाख तथा चांदी 2.32 लाख के पार हुई. इस बढ़ाेतरी से पिछले रिकाॅर्ड टूटे, चांदी के दाम एक दिन में 13 हजार से ज्यादा बढ़े है. सुरक्षित निवेश के चलते दाेनाें धातुओं के दामाें में बढ़ाेतरी हुई है.शादी के मुख्य सीजन में दाम और बढ़ने का मार्केट के विशेषशाें का अनुमान है. आज 26 दिसंबर का दिन गाेल्ड और सिल्वर के लिए बेहतरीन साबित हुआ.अमेरिका में अगले साल ब्याज दराें में कटाैती की उम्मीद बढ़ने के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश के ताैर पर साेना-चांदी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार काे चांदी की कीमताें में रिकाॅर्ड तेजी देखने काे मिली. यह वायदा काराेबार में 8,951 रुपये बढ़कर अब तक के रिकाॅर्ड स्तर 2,32,741 रुपये प्रति किलाे पर पहुंच गई है.
 
इस बीच साेने की कीमताें ने भी नया रिकाॅर्ड बना दिया.कमाेडिटी बाजार में पहली बार साेना 1.39 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. लगातार चाैथे दिन तेजी के साथ फरवरी डिलीवरी वाला साेना 1,119 रुपये या 0.81 फीसदी चढ़कर 1,39,216 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हमल्टी कमाेडिटी एक्सचेंज पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव में 4 फीसदी की तेजी आई.18 दिसंबर के बाद से अब तक चांदी की कीमताें में कुल 29,176 रुपये यानी करीब 14.33 फीसदी की बढ़ाेतरी हाे चुकी है. 2025 में अब तक, साेने की कीमताें में करीब 72 फीसदी की उछाल आ चुकी है और इसने बार-बार नए रिकाॅर्ड बनाए हैं.इसकी तेजी के पीछे अमेरिका में गिरती बाॅन्ड यील्ड, सेंट्रल बैंकाें की भारी खरीदारी, डाॅलर से दूरी और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव जैसे कारण हैं.