जयपुर में रेलिंग हटाने काे लेकर दंगा भड़का

    27-Dec-2025
Total Views |
 

jaipur 
 
जयपुर के चाैमू में रेलिंग हटाने काे लेकर दंगा भड़क गया. इसमें 50 लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया गया. भारी भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस का गाेला छाेड़ा.बता दें कि धार्मिक स्थल के पास ट्रैफिक में बाधा बने पत्थराें काे हटाने काे लेकर हिंसा भड़की.दाे समुदाय के बीच बवाल काे लेकर एक समुदाय के लाेगाें ने पथराव किया.पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने हेतु आंसू गैस के गाेले छाेड़े. पथराव में 6 पुलिस कर्मियाें के सिर फूटे, पूरा इलाका छावनी में तब्दील हाे गया. अतिर्नित पुलिस बल तैनात किया गया.इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया.स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में बताई गई. अब तक 50 उपद्रवियाें काे पुलिस ने हिरासत में लिया है. विवाद धार्मिक स्थल के पास सड़क किनारे लगे पत्थराें काे हटाने से जुड़ा है. गुरुवार शाम काे समुदाय विशेष के लाेगाें और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें समुदाय विशेष ने स्वयं पत्थर हटाने पर सहमति जताई थी.
 
पत्थर हटाने के बाद समुदाय विशेष के लाेगाें ने प्रशासन की सहमति के बिना लाेहे की रेलिंग लगाकर बाउंड्री का काम शुरू कर दिया. जब उनसे मना किया गया ताे कुछ लाेगाें ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देख चाैमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दाैलतपुरा सहित आसपास के कई पुलिस थानाें से अतिरिक्त बल माैके पर भेजा गया. भीड़ काे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयाेग किया और आंसू गैस के गाेले भी छाेड़े.स्पेशल कमिश्नर जयपुर राहुल प्रकाश ने लाेगाें से समझाइश की. उन्हाेंने कहाजाे भी कानूनी व्यवस्था की स्थिति पैदा हुई है, उसमें पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. काेई व्यक्ति कानूनी व्यवस्था बिगाड़ने की काेशिश करता है, उपद्रव करने की काेशिश करता है या नागरिकाें के लिए खतरा पैदा करने की काेशिश करता है ताे उसकाे उसकी सजा मिलेगी.वाे कार्रवाई पुलिस पूरी मजबूती के साथ कर रही है.राहुल प्रकाश ने लाेगाें से पुलिस का सहयाेग करने की भी अपील की.