मंगलमय हाे मिलन तुम्हारा

    27-Dec-2025
Total Views |
 
 

Marriage 
 
चि. साै. कां. मानसी - चि. गाैरव
 
पुणे महानगरपालिका के सिटी इंजीनियर श्री प्रशांत वाघमारे और श्रीमती डाॅ.प्रज्ञा के सुपुत्र चि. गाैरव का शुभविवाह टाटा माेटर्स में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी प्रतिष्ठित श्री संजय बनसाेडे व श्रीमती संगीता की सुपुत्री चि. साै. कां. मानसी के साथ गुरुवार 25 दिसंबर की शाम काे यहां पाषाण-सूस पर स्थित सन्नीज् वर्ल्ड में आयाेजित शानदार समाराेह में धूमधाम से संपन्न हुआ.नवदंपति काे शुभाशीर्वाद देने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के अलावा अनेक नेतागण, विधायक, मंत्री माैजूद थे. इनके अलावा पुणे तथा पिंपरीचिंचवड़ मनपा के कई वरिष्ठ वर्तमान व पूर्व प्रशासनिकअधिकारी उपस्थित थे.साथ ही दाेनाें शहराें के उद्याेग, व्यापार, सामाजिक तथा रियल इस्टेट क्षेत्र के हजाराें गणमान्य व्य्नित उपस्थित थे.