भारत काे सुपर पावर ही नहीं बल्कि विश्व गुरु भी बनना चाहिए: माेहन भागवत

    27-Dec-2025
Total Views |
 
 
RSS
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख माेहन भागवत आंध्र प्रदेश के तिरुपति दाैरे पर हैं. भारतीय विज्ञान सम्मेलन में उद्घाटन कार्यक्रम में शुक्रवार काे भागवत ने कहा- भारत का आगे बढ़ना तय है. लेकिन हमें सिर्फ सुपरपावर ही नहीं, बल्कि विश्वगुरु भी बनना चाहिए.माेहन भागवत ने कहा कि धर्म और विज्ञान में काेई टकराव नहीं है. बस उनके रास्ते अलग हैं, मंजिल एक ही है. हमारे विकास की साेच का आधार धर्म है. धर्म सिर्फ मजहब नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और ब्रह्मांड के चलने का तरीका है. इससे पहले आरएसएस चीफ ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए. तिरुपति टाउनशिप के अधिकारियाें ने उनका स्वागत किया. पुजारियाें ने उन्हें रेशमी कपड़े पहनाकर सम्मानित किया. माेहन भागवत ने कहा कि हमें लाेगाें काे पुरानी और नई अंधविश्वासाें से बाहर निकालने में मदद करनी चाहिए. प्राकृतिक आपदाओं के समय कई बार मंदिर अपनी मजबूत बनावट के कारण सुरक्षित रह जाते हैं.