प्रकाश महाजन आखिरकार शिवसेना शिंदे गुट में शामिल

    27-Dec-2025
Total Views |
 

shiv 
 
मनसे छाेड़ने वाले प्रकाश महाजन शुक्रवार काे आखिरकार डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली रूलिंग शिवसेना में शामिल हुए. उन्हाेंने एकनाथ शिंदे की माैजूदगी में पार्टी जाॅइन की. इस बार शिंदे ने ठाकरे भाइयाें के अलायंस पर भी निशाना साधा. अभी वे सिर्फ अपनी कुर्सी, मतलब, पाॅवर और अपना वजूद बनाए रखने के लिए अलायंस बना रहे हैं. कुछ नए लाेग अलायंस बना रहे हैं. वे पहले भी इसका एक्सपीरियंस कर चुके हैं.लेकिन अब वे इसे फिर से एक्सपीरियंस करने के लिए एक साथ आए हैं, ऐसा उन्हाेंने राज ठाकरे का नाम लिए बिना, उनकी तारीफ करते हुए कहा.प्रकाश महाजन ने कुछ दिन पहले मनसे छाेड़ दी थी.तब से वह किस पार्टी में शामिल हाेंगे? यह सवाल पूछा जा रहा था.आखिरकार उन्हाेंने शिंदे की माैजूदगी में शिवसेना जाॅइन कर ली, जिससे इस चर्चा पर विराम लग गया.
 
इस माैके पर बाेलते हुए शिंदे ने उनकी खूब तारीफ की.उन्हाेंने कहा, मैं प्रकाश महाजन का शिवसेना में तहे दिल से स्वागत करता हूं्.उन्हाेंने शिवसेना और मुझ पर भराेसा करके ऑर्गनाइजेशन में काम करने की इच्छा जताई थी.इसी के मुताबिक वह आज शिवसेना में शामिल हुए.राज और उद्धव ठाकरे पर निशाना एकनाथ शिंदे ने इस बार ठाकरे भाइयाें पर भी निशाना साधा. राज ठाकरे ने यह भी दावा किया कि उन्हाेंने एक बार फिर कड़वा अनुभव लेने के लिए उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन किया था. उन्हाेंने कहा, हम बालासाहेब की विचारधारा के लिए पक्के हैं. जिन्हाेंने विचारधारा के साथ धाेखा किया, जनता ने उन्हें लाेकसभा, विधानसभा और माैजूदा लाेकल बाॅडी चुनावाें में सीटें दीं. हम आने वाले मनपा चुनावाें में भी बालासाहेब के विचाराें और विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं.इसलिए, सिर्फ महायुति ही जीतेगी.