एम्प्रोस इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस मनाया गया

    27-Dec-2025
Total Views |
bfdbfd
तलेगांव दाभाड़े, 26 दिसंबर (आ. प्र.)

तलेगांव और चिंचवड़ स्थित एम्प्रोस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस अत्यंत उत्साह और जोश के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत खेल मशाल प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद खिलाड़ियों ने ईमानदारी, निष्पक्षता और खेल भावना बनाए रखने की शपथ ली. तलेगांव परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ पुणे ग्रुप सेंटर के डीआईजीपी वैभव निम्बालकर, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी भूमिका गोरे, सीआरपीएफ कमांडेंट रामदास यशवंत, डॉ. एस. बी. माथुर, एएसएम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. संदीप पाचपांडे, प्रधानाचार्या स्नेहल सहस्रबुद्धे तथा अमीन खान सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. डीआईजीपी वैभव निम्बालकर ने अपने संबोधन में कहा कि जो खिलाड़ी निरंतर प्रयास करता है और हार को सकारात्मक रूप से स्वीकार करता है, वही सच्चा चैंपियन होता है. उन्होंने विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, नियमित अभ्यास और आत्मवेिशास के महत्व को समझाते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का उदाहरण दिया और कभी हार न मानने का संदेश दिया. औद्योगिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन डॉ. संदीप पाचपांडे ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मवेिशास का विकास होता है. तलेगांव परिसर में कनिष्ठ वर्ग की छात्राओं में गाथा शिंदे, छात्रों में अनिरुद्ध नायर तथा वरिष्ठ वर्ग की छात्राओं में अभिलाषा राजे और छात्रों में पवन नायर ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान प्राप्त किया. चिंचवड़ परिसर में आयोजित भव्य समारोह में महाराष्ट्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी मधु देसाई, एवरेस्टर सुविधा कडलग और राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मनोज स्वामी प्रमुख अतिथि रहे. मधु देसाई ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देने का आह्वान किया. चिंचवड़ परिसर में विष्णु तारक को बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया गया. अग्नि हाउस ने बेस्ट हाउस का खिताब जीता, जबकि जल हाउस को बेस्ट ड्रिल मार्च पास्ट का सम्मान मिला. प्रधानाचार्या डॉ. वैशाली चव्हाण और उपप्रधानाचार्या अर्चना मेहेंदले के मार्गदर्शन में शिक्षकों और कर्मचारियों ने खेल दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराया.