लोकनाथ स्वामीजी की कथा से भक्त हुए भावविभोर

इस्कॉन के तत्वावधान में भोसले गार्डन में हुआ भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ

    27-Dec-2025
Total Views |
b FDb  
हड़पसर, 26 दिसंबर (आ.प्र.)

परमपूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज की रसपूर्ण श्रीमद्‌‍ भागवत कथा में पुणेकर श्रद्धालु भक्तिरस में डूब गए. अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के तत्वावधान में आयोजित भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ भोसले गार्डन में भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ. कार्यक्रम की प्रस्तावना इस्कॉन पुणे के अध्यक्ष श्री राधेश्याम दास ने की. उन्होंने कहा कि भगवान की करुणा सभी पर समान रूप से बरसती है. दीप प्रज्वलन का शुभ कार्य अनेक गणमान्य अतिथियों के हाथों संपन्न हुआ, जिसमें गीता गोयल एवं गोयल गंगा ग्रुप तथा परिवार का विशेष योगदान रहा. अपने प्रभावशाली प्रवचन और अद्भुत कीर्तन प्रतिभा से दो बार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले परमपूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज ने भागवत कथा का महात्म्य विस्तार से समझाया. उन्होंने बताया कि शांडिल्य मुनि के मार्गदर्शन में वज्रनाभ ने पुनः वृंदावन को बसाया. द्वारका की रानियां श्रीकृष्ण के विरह को सहन नहीं कर पा रही थीं, तब उद्धव जी ने भागवत कथा का आयोजन किया, जिससे सभी को विरह से मुक्ति मिली और वे कृष्ण लीला में लीन हो गईं. उन्होंने यह भी प्रतिपादित किया कि परमेेशर को भौतिक नेत्रों से नहीं, बल्कि शास्त्ररूपी नेत्रों से देखना चाहिए. कार्यक्रम का समापन लगभग चार हजार नागरिकों के महाप्रसाद के साथ हुआ. यह आयोजन स्वर्गीय हुंडीलाल गुप्ता और स्वर्गीय शांतिदेवी गुप्ता की स्मृति में जयप्रकाश गुप्ता, श्रीमती अलका गुप्ता, कु. सत्यम राज और कु. तानिया राज द्वारा किया गया. प्रमुख अतिथियों में शशि प्रकाश सिंह, विठ्ठल प्रभु, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ सॉलिसिटर राधेश्याम प्रभु पवई आईआईटी स्वर्ण पदक विजेता, श्रीमती गीता गोयल, अतुल गोयल, अमित गोयल, बालाजी प्रॉपर्टीज के संचालक राजेश मित्तल सहित अनेक धर्मप्रेमी और उत्सव प्रमुख उपस्थित रहे.