साल का अंतिम सप्ताह और नववर्ष 2026 मीन राशि वालाें के लिए भावनात्मक संतुलन, सृजनात्मक ऊर्जा और नए अवसराें का संकेत लेकर आ रहा है. बीते समय में अधूरे कार्य अब पूरा हाेने लगेंगे. यह समय अपने लक्ष्याें काे स्पष्ट करने, अपने सपनाें काे साकार करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का है. नए वर्ष की शुरुआत आपके जीवन में सफलता, खुशहाली और नई ऊर्जा लेकर आएगी.
कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत सराही जाएगी. नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए नई जिम्मेदारियाँ और पदाेन्नति के अवसर बनेंगे. वरिष्ठ अधिकारियाें का सहयाेग लाभकारी रहेगा. व्यापार में साझेदारी, नए साैदे और रचनात्मक परियाेजनाएँ लाभकारी हाेंगी. कला, शिक्षा, मीडिया, स्वास्थ्य और ऑनलाइन कार्यक्षेत्र में सफलता के विशेष याेग हैं. निवेश और समझाैते साेच-समझकर करें.
रिलेशनशिप : रिश्ताें में संवाद और समझदारी बनाए रखें. जीवनसाथी और परिवार का सहयाेग आपके लिए सहारा बनेगा. प्रेम संबंधाें में आकर्षण और भावनात्मक संतुलन रहेगा. पुराने मतभेद बातचीत से सुलझ सकते हैं. मित्राें और परिचिताें के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. संतान से जुड़े मामलाें में संयम और धैर्य आवश्यक है.
हेल्थ : मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा. ध्यान, याेग और हल्की एक्सरसाइज से ऊर्जा बनी रहेगी. खान-पान में संतुलन बनाए रखें. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.
लकी डेट : 28, 31, 01
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : अत्यधिक भावुकता और जल्दबाजी से बचें. किसी गुप्त बात काे अनजाने में साझा न करें.
उपाय : बुधवार काे भगवान विष्णु काे जल अर्पित करें और ॐ नमाे नारायणाय मंत्र का जाप करें.