लाेनावला में अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10 व 11 जनवरी को

    28-Dec-2025
Total Views |
 

Lonavala 
 
मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्था द्वारा पिछले 37 वर्षाें की सफलता काे दाेहराते हुए इस वर्ष भी भव्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयाेजन किया जा रहा है. यह दाे दिवसीय विशेष सम्मेलन 10 जनवरी 2026 (शनिवार) और 11 जनवरी 2026 (रविवार) काे महाराजा अग्रसेन पैलेस, लाेनावला में आयाेजित हाेगा. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने जानकारी दी कि संस्था पिछले कई दशकाें से अग्रवाल समाज के वैवाहिक रिश्ताें काे सुलभ बनाने का कार्य कर रही है.इस अवसर पर एक विशेष परिचय पुस्तिका का विमाेचन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियाें के लगभग 800 से 1000 बायाेडेटा शामिलहाेंगे. यह पुस्तिका पूरे भारत में भेजी जाती है, जिससे अभिभावकाें काे घर बैठे याेग्य रिश्ते चुनने में आसानी हाेती है. लाेनावला में हाेने वाला यह आयाेजन ऐतिहासिक हाेगा, जिसमें पूरे महाराष्ट्र से उच्चशिक्षित प्रत्याशी और उनके अभिभावक शामिल हाेंगे.
 
पुणे के राजेश अग्रवाल और विनाेद जालान ने बताया कि सम्मेलन में एक ही छत के नीचे लगभग 150 से अधिक युवक-युवतियाें और उनके परिवाराें से सीधे मिलने और समझने का माैका मिलेगा.कार्यक्रम में विशेष मंत्रणा सत्राें का भी आयाेजन किया गया है ताकि परिवार एक-दूसरे की जानकारी गहराई से प्राप्त कर सकें.संस्था के सदस्य संदिप गुप्ता, मुकेश मित्तल और शशी अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रत्याशी और एक अभिभावक के लिए रहने एवं खानपान की उत्तम व्यवस्था के साथ केवल 3100/- की सहयाेग राशि रखी गई है. आयाेजकाें ने सभी अग्रवाल बंधुओं से अपील की है कि वे समय पर (सुबह 10:00 बजे तक) अग्रसेन पैलेस पहुंचें ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से शुरू हाे सके. पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए माेबाइल नंबर 9699054544 और 9920646646 पर संपर्क किया जा सकता ह