अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियाें के बीच झड़प

    28-Dec-2025
Total Views |
 
 

Police 
 
दाैसा में कांग्रेस के अरावली बचाओ विराेध-प्रदर्शन के दाैरान विवाद हाे गया.डाक बंगले में मीटिंग हाॅल का ताला बंद मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्सा गए.उन्हाेंने गेट का ताला ताेड़ने का प्रयास किया. कांग्रेस ने दाैसा के नेहरू गार्डन से गांधी तिराहे तक पैदल मार्च निकाला.तिराहे पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद सभी कांग्रेसी डाक बंगले पहुंचे. मीटिंग हाॅल का ताला बंद मिला.इसके बाद सांसद-विधायक समेत सभी नेता और कार्यकर्ता लाॅन में बैठ गए. इस दाैरान कांग्रेस नेताओं काे बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली.
 
सांसद ने किसी अधिकारी काे फाेन कर कुर्सियाें के लिए भी कहा. इसके बावजूद व्यवस्था नहीं हुई. जिलाध्यक्षरामजीलाल ओढ़ के समझाने पर मामला शांत हाे गया. कांग्रेस विधायक (दाैसा) डीसी बैरवा ने आपत्ति जताते हुए संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.अजमेर में पैदल मार्च के दाैरान डीजे पर गाना बजाने पर पुलिस ने एतराज जताया.कांग्रेसियाें ने पुलिस का विराेध किया. इस दाैरान कांग्रेसियाें से पुलिस की झड़प हाे गई. पुलिस के राेकने के बावजूद कांग्रेसी डीजे पर गाना बजाते हुए निकले. पाली में अरावली बचाने काे लेकर कांग्रेस की ओर से शहर में जनजागरण रैली निकाली गई.