पंजाब नेशनल बैंक में 2434 कराेड़ लाेन का बड़ा घाेटाला

    28-Dec-2025
Total Views |
 

RBI 
 
पंजाब नेशनल बैंक में 2434 कराेड़ लाेन का बड़ा घाेटाला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक में 2434 कराेड़ का लाेन घाेटाला उजागर हाेने के बाद काराेबारियाें में हड़कंप मच गया. खुद बैंक ने घाेटाले की जानकारी आरबीआई और स्टाॅक ए्नसचेंज काे दी.
श्रेय गु्रप की दाे कंपनियाें पर धाेखाधड़ी का आराेप है. शेयर बाजार का कामकाज बंद हाेने के बाद बैंक ने फ्राड का विवरण दिया. अब काराेबारियाें की नजर कल यानि साेमवार काे बैंक के शेयर पर टिकीं: बड़ी गिरावट हाेने की संभावना है.हालांकि बैंक ने फ्राड की राशि के रिकवरी का भी दावा किया है. मामले काे पुराना बताया गया है. फ्राड की खबर उजागर हाेने के बाद अब काराेबारियाें की नजर कल 29 दिसंबर साेमवार बैंक के शेयर पर टिकीं है. बड़ी गिरावट हाेने का संभावना व्य्नत की गई.
 
बैंक ने आरबीआई काे एसआरईआर इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड और एसआरईआर इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व प्रमाेटराें से जुड़े लगभग 2,434 कराेड़ के लाेन फ्राॅड के बारे मेंजानकारी दी है, यह बात लेंडिंग दिग्गज ने एक्सचेंजाें काे बताई. 32,700 कराेड़ रुपये के फाइनेंशियल कर्ज वाली इन दाेनाें कंपनियाें का समाधान इन्साॅल्वेंसी एंड बैंकरप्सी काेड के तहत किया गया और दिसंबर 2023 में नए प्रमाेटर नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एसआरईएल) ने इन्हें अधिग्रहित कर लिया. सरकारी बैंक पीएनबी ने शुक्रवार काे मार्केट बंद हाेने के बाद फ्राॅड की घाेषणा की.पीएनबी के शेयर आज बीएसई पर 0.50% गिरकर 120.35 पर बंद हुए. पीएनबी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बैंक ने एसईएफएल और एसआईएफएल के पूर्व प्रमाेटराें के खिलाफ आरबीआई काे कर्ज धाेखाधड़ी का मामला रिपाेर्ट किया है, जाे क्रमशः 1,240.94 कराेड़ रुपये और 1,193.06 कराेड़ रुपये का है.
 
अक्टूबर 2021 में, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एसआईएफएल और उसकी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एसईएफएल के बाेर्ड काे हटा दिया था.काेलकाता की कनाेरिया फैमिली पहले एसईएफएल और एसईएफएल, दाेनाें कंपनियाें काे कंट्राेल करती थी, जब तक कि आरबीआई ने कथित कुप्रबंधन के आराेप में उनके बाेर्ड काे हटा नहीं दिया और बाद में आईबीसी की कार्यवाही शुरू नहीं की. खास बात यह है कि स्टाॅक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट अक्सर परिसंपत्ति की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए प्राेविजन कवरेज रेशियाे (पीसीआर) पर ध्यान देते हैं. पीएनबी ने इसमें भी सुधार दर्ज किया है, जिसमें तकनीकी राइट- ऑफ समेत पीसीआर दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 24 बेसिस पाॅइंट बढ़कर 96.91 प्रतिशत हाे गया है.