धनु

    28-Dec-2025
Total Views |
 

Horoscope 
 
साल का अंतिम सप्ताह और नववर्ष 2026 धनु राशि वालाें के लिए आशा, उत्साह और विस्तार का संकेत दे रहा है. पुराने अनुभवाें से सीख लेकर आप नए अवसराें की ओर बढ़ेंगे. यह समय सकारात्मक साेच, आत्मविश्वास और याेजनाबद्ध प्रयास का है. नए वर्ष की शुरुआत आपके जीवन में गति, सफलता और सामंजस्य लेकर आएगी. आपकी नेतृत्व क्षमता और संवाद काैशल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.मानसिक संतुलन बनाए रखना
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत और बुद्धिमत्ता की सराहना हाेगी. नाैकरीपेशा लाेग नई जिम्मेदारियाँ या पदाेन्नति के अवसर पाएंगे. व्यापार में नए साैदे और साझेदारी लाभकारी रहेंगे. विदेश, शिक्षा, यात्रा या मीडिया से जुड़े कार्याें में सफलता मिलेगी. किसी भी बड़े निवेश या निर्णय से पहले पूरी जानकारी लेना लाभकारी रहेगा.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में विश्वास और अपनापन बढ़ेगा. परिवार और जीवनसाथी का सहयाेग मनाेबल बढ़ाएगा. प्रेम संबंधाें में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी. मित्राें और परिजनाें के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. संतान से जुड़े मामलाें में थाेड़ी चिंता हाे सकती है, लेकिन संवाद से समाधान संभव है.
 
 हेल्थ : शारीरिक ऊर्जा अच्छी रहेगी. मानसिक तनाव कम रखने के लिए ध्यान, याेग और संतुलित आहार आवश्यक है. हल्की-फुल्की एक्सरसाइज लाभकारी रहेगी.मानसिक शांति के लिए ध्यान और प्राणायाम करें. याेग और सूर्य नमस्कार आपके लिए बहुत लाभदायक रहेंगे.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : अत्यधिक आत्मविश्वास और जल्दबाजी से बचें.
 
 उपाय : गुरुवार काे भगवान विष्णु काे जल अर्पित करें और ॐ धर्माय नमः मंत्र का जाप करें. इससे करियर और आर्थिक स्थिति में सुधार हाेगा.