वृश्चिक

    28-Dec-2025
Total Views |
 

Horoscope 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 वृश्चिक राशि वालाें के लिए परिवर्तन, साहस और आत्मबल का संकेत लेकर आ रहा है. बीते समय की चुनाैतियाँ धीरे-धीरे समाप्त हाेंगी और जीवन में नई दिशा आएगी. यह समय अपनी क्षमताओं और निर्णय शक्ति का सही उपयाेग करने का है. संयम, धैर्य और सूझबूझ से आप नए वर्ष की शुरुआत मजबूती के साथ कर सकते हैं.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियाँ और अवसर मिलेंगे. नाैकरीपेशा लाेग अपने कार्य में सफलता हासिल करेंगे. वरिष्ठ अधिकारियाें का सहयाेग मिलेगा. व्यापार में साझेदारी और नए साैदे लाभकारी रहेंगे. जाेखिम भरे निर्णय साेच-समझकर लें. वित्तीय मामलाें में स्थिरता बनी रहेगी.
 
 रिलेशनशिप : परिश्ताें में विश्वास और समझदारी आवश्यक है. जीवनसाथी और परिवार के सदस्याें के साथ समय बिताने से भावनात्मक सामंजस्य बढ़ेगा.पुराने मतभेद समाप्त हाेंगे. नए संबंधाें में धैर्य रखें. अविवाहित जातकाें के लिए विवाह या रिश्ते की चर्चा संभव है. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिल सकते हैं.
 
 हेल्थ : ऊर्जा अच्छी रहेगी, लेकिन मानसिक तनाव और थकान से बचें.नियमित याेग, ध्यान और संतुलित आहार लाभकारी रहेगा. पुरानी बीमारियाें में सुधार संभव है.
 
 लकी डेट : 28, 31, 01
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : गुप्त बाताें काे साझा न करें और जल्दबाजी से बचें. गुस्से में निर्णय न लेंनुकसान हाे सकता है. आर्थिक मामलाें में किसी पर आंख मूंदकर भराेसा न करें.ऑफिस में राजनीति से दूर रहेंवित्तीय मामलाें में जल्दबाजी न करें. किसी अजनबी पर अधिक भराेसा न करें और विवादाें से दूर रहें..
 
 उपाय : मंगलवार काे हनुमान जी की पूजा करें और ॐ हनुमते नमः मंत्र का जाप करें. इससे कार्यक्षेत्र में सफलता और वित्तीय लाभ बढ़ेगा.