वृषभ

    28-Dec-2025
Total Views |
 
 

Horoscope 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 का आगमन वृषभ राशि वालाें के लिए स्थिरता, आत्मविश्वास और आर्थिक सुदृढ़ता का संदेश लेकर आ रहा है.बीते वर्ष में किए गए प्रयासाें का फल अब धीरे-धीरे मिलने लगेगा. यह समय धैर्य, विवेक और व्यावहारिक साेच के साथ आगे बढ़ने का है. नए वर्ष की शुरुआत आपके जीवन में संतुलन और सुरक्षा की भावना काे मजबूत करेगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और जिम्मेदारी की सराहना हाेगी. वरिष्ठ अधिकारियाें का विश्वास बढ़ेगा, जिससे नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं.नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए पदाेन्नति या स्थान परिवर्तन के संकेत हैं. व्यापार में पुराने निवेश से लाभ मिलने के याेग बन रहे हैं. नए साैदे लाभकारी हाे सकते हैं, लेकिन किसी भी बड़े निर्णय से पहले कागजी कार्यवाही और सलाह अवश्य लें.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में शांति और सहयाेग बना रहेगा. जीवनसाथी का भावनात्मक समर्थन मिलेगा. प्रेम संबंधाें में विश्वास और स्थिरता आएगी. पुराने मतभेद बातचीत से सुलझ सकते हैं. रिश्ताें में अहंकार से बचना आवश्यक है.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन गले, थायराॅइड या पाचन से जुड़ी हल्की समस्या हाे सकती है. संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और हल्का व्यायाम लाभकारी रहेगा.गले, गर्दन या पाचन से जुड़ी छाेटी समस्याओं पर ध्यान दें.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : अनावश्यक खर्च और आलस्य से बचें. स्वास्थ्य में गले या पाचन से संबंधित समस्या हाे सकती है. यात्राएं टालें या सावधानी के साथ करें.
 
 उपाय : शुक्रवार काे माता लक्ष्मी काे सफेद पुष्प और मिठाई अर्पित करें. इससे धन और पारिवारिक सुख में वृद्धि हाेगी..