यूपी में एसआईआर से 2.89 कराेड़ वाेटर्स के नाम कटे

    28-Dec-2025
Total Views |
 
 

vote 
 
 
यूपी में एसआईआर यानी वाेटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा हाे गया.प्रदेश में 2.89 कराेड़ वाेटर्स के नाम कट गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया-एसआईआर हाेने से पहले यूपी में कुल 15 कराेड़ 44 लाख मतदाता थे. 26 दिसंबर काे पहले चरण के तहत गणना पत्र जमा करने और डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हुआ है. अब तक 2.89 कराेड़ मतदाता कम हुए हैं. फाइनल आंकड़े और ड्राफ्ट लिस्ट 31 दिसंबर काे जारी की जाएगी.सूत्राें के अनुसार 1.26 कराेड़ वाेटर्स ऐसे हैं, जाे यूपी से बाहर परमानेंट शिफ्ट हाे चुके हैं.45.95 लाख वाेटर्स की माैत हाे चुकी है.23.32 लाख डुप्लीकेट हैं. 84.20 लाख लापता हैं और 9.37 लाख ने फाॅर्म जमा नहीं किया है. यूपी में 15 दिन की समय अवधि बढ़ने से करीब दाे लाख मतदाता बढ़ैं.
 
इससे पहले 11 राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें की एसआईआर ड्राफ्ट वाेटर लिस्ट आ चुकी है. इनमें 3.69 कराेड़ वाेटर्स के नाम हटे हैं. इनमें एमपी में 42.74 लाख, छत्तीसगढ़ में 27.34 लाख, केरल में 24.08 लाख, अंडमान और निकाेबार द्वीप समूह में 3.10 लाख वाेटर्स, पश्चिम बंगाल में 58.20 लाख, राजस्थान में 41.85 लाख, गाेवा में 11.85 लाख, पुडुचेरी में 1.03 लाख, लक्षद्वीप में 1,616, तमिलनाडु में 97 लाख, गुजरात में 73 लाख वाेटर्स के नाम कटे हैं. यूपी में निर्वाचन आयाेग ने एसआईआर का टाइम बढ़ाने की मांग दिल्ली चुनाव आयाेग से की थी. भाजपा भी एसआईआर के लिए और वक्त चाहती थी. हालांकि, आयाेग ने तीसरी बार एसआईआर की अंतिम डेट नहीं बढ़ाई. प्रदेश में एसआईआर के पहले चरण में गणना पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी. पहले 7 दिन बढ़ाकर 14 जनवरी और फिर 14 दिन बढ़ाकर 26 दिसंबर किया गया.