बावधन, 28 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) किताबी ज्ञान को वास्तविक उद्योग अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से, सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड ट्रैवल टूरिज्म ने हाल ही में अपने विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक दौरे का आयोजन किया. विद्यार्थियों ने पिरंगुट स्थित वेिशस्तरीय कंपनी ब्रिंटन कार्पेट्स एशिया प्रा.लि. का दौरा किया और कार्पे ट उत्पादन की तकनीकी और कलात्मक प्रक्रिया को समझा. हॉस्पिटैलिटी उद्योग में होटल के इंटीरियर डेकोरेशन का विशेष महत्व है. इस दौरे के दौरान विद्यार्थियों ने पांच सितारा होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जाने वाले कार्पेट्स के डिजाइन, बुनाई प्रक्रिया और गुणवत्ता परीक्षण का प्रत्यक्ष अनुभव लिया. ब्रिंटन कार्पेट्स की तकनीकी टीम ने कच्चे माल के चयन, उन्नत बुनाई तकनीक और कड़े गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरे के माध्यम से विद्यार्थियों ने देखा कि सैद्धांतिक ज्ञान का औद्योगिक स्तर पर किस प्रकार क्रियान्वयन किया जाता है. सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, केवल कक्षा में सीखने की तुलना में, वास्तविक उद्योग अनुभव से विषय को बेहतर समझने में मदद मिलती है. ऐसे दौरे विद्यार्थियों का आत्मवेिशास बढ़ाते हैं और उन्हें कामकाजी दुनिया की वास्तविक जानकारी मिलती है.