कोल्हापुर, 28 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) ईशा डिजिटल के प्रबंध निदेशक राहुल मुथा की ओर से आयोजित महा सिक्योरटेक एक्सपो, दक्षिण महाराष्ट्र का दूसरा संस्करण, 23 दिसंबर 2025 को रामकृष्ण लॉन एंड हॉल, शाहू मार्केट यार्ड, कोल्हापुर में भव्य रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह एक्सपो दक्षिण महाराष्ट्र के तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ. इस एक्सपो में कोल्हापुर, सांगली, सातारा, कराड, इचलकरंजी, सोलापुर, उरणइस्लाम पुर, कोकण क्षेत्र, गोवा सहित अन्य टियर-3 शहरों से बड़ी संख्या में सिस्टम इंटीग्रेटर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और चैनल पार्टनर्स ने सहभागिता की. एक्सपो का उद्घाटन विधायक अमल महाडिक के करकमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर आरपी टेक इंडिया, पुणे के शाखा प्रमुख पवन सराफ प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. माननीय अमल महाडिक ने अपने संबोधन में तकनीक और सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ते अवसरों पर मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम में संजय घोडावत ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय घोडावत के प्रेरणादायी भाषण ने उपस्थितजनों को विशेष रूप से उत्साहित किया. इसके साथ ही घाड़गे पाटिल ग्रुप के निदेशक आदित्य पाटिल शरद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कार्यकारी संचालक अनिल बागणे, स्फूर्ति ग्रुप के प्रमुख निदेशक चिराग मेहता तथा साइबर सेल के अधिकारी भी उपस्थित रहे. एक्सपो में आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीसीटीवी सर्विलांस, कंप्यूटर सिस्टम, एक्सेस कंट्रोल, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, प्रिंटर, फायर सेफ्टी, डिस्प्ले टेक्नोलॉजी तथा एआई आधारित इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा समाधानों का भव्य प्रदर्शन किया गया. लाइव डेमो, प्रत्यक्ष प्रशिक्षण और उत्पादों की विस्तृत जानकारी से प्रतिभागियों को अत्यधिक लाभ हुआ. प्राइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड और हिकविजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस एक्सपो के टाइटल प्रायोजक रहे. नेटगियर, वेस्टर्न डिजिटल, इम्पैक्ट बाय हनीवेल, ईएसएसएल, मैट्रिक्स, व्यूसोनिक, डी-लिंक, टीपी-लिंक, क्यूएनएपी, ब्रदर, सैंडिस्क, ल्युमिनस, ईटन सहित 40 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स ने अपने अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय उपस्थिति और विशेष आकर्षण एक्सपो के लिए 1,400 से अधिक पंजीकरण हुए थे, जिनमें से 1,000 से अधिक आगंतुकों ने प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की. कोल्हापुर कंप्यूटर एसोसिएशन, सांगली कंप्यूटर एंड मीडिया डीलर्स एसोसिएशन, इचलकरंजी तथा उरण-इस्लामपुर कंप्यूटर एसोसिएशन का सक्रिय सहयोग भी इस आयोजन को प्राप्त हुआ. एक्सपो के प्रवेश द्वार पर स्थापित अत्याधुनिक और भविष्यवादी एआई रोबोट सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इस रोबोट ने कार्यक्रम को भव्यता और आधुनिकता की अलग पहचान दी. आगंतुकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी गई और कई लोगों ने इसके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
एक्सपो मील का पत्थर साबित
यह संपूर्ण कार्यक्रम ईशा डिजिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल मुथा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. संचालक सोनाली मुथा, उपाध्यक्ष सुभाष पाटिल, समद पठाण, मयूरेश दिसले, अशोक गायकवाड़ और नवनाथ कोबल के मार्गदर्शन से यह एक्सपो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ. ईशा डिजिटल ने इससे पहले महाराष्ट्र में चार सफल एक्सपो का आयोजन किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार के तकनीक-प्रधान कार्यक्रमों के आयोजन का ओशासन आयोजकों द्वारा दिया गया