बम की धमकी के बाद कुवैत-हैदराबाद इंडिगाे फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

    03-Dec-2025
Total Views |
 

bum 
 
अधिकारियाें ने बताया कि बम की धमकी के बाद कुवैत-हैदराबाद इंडिगाे की एक उड़ान काे मुंबई हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया. विमान काे सुबह 7:45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. अधिकारी इस खतरे की जांच कर रहे हैं तथा घटना के कारण और परिणाम के बारे में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.एयरलाइन ने अभी तक काेई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यात्रियाें काे सलाह दी जाती है कि वे इंडिगाे और हवाईअड्डा प्राधिकारियाें से अपडेट लेते रहें. इससे पहले, 12 नवंबर काे इंडिगाे के शिकायत पाेर्टल पर बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, लेकिन बाद में अधिकारियाें ने इसे अफवाह घाेषित कर दिया था. अधिकारियाें ने बताया कि संदेश में दिल्ली, चेन्नई और गाेवा सहित कई हवाई अड्डाें का ज़िक्र था, जिसके बाद तीनाें जगहाें पर एहतियाती जाँच शुरू कर दी गई.
 
मुंबई और हैदराबाद के हवाई अड्डाें पर भी ख़तरे की सूचना मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, ई-मेल काे शाम 4 बजे के आसपास चिह्नित किया गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियाें, केंद्रीय औद्याेगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा समन्वित प्रतिक्रिया दी गई.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा, शाम 4 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर बम मिलने की सूचना मिली थी. हालांकि, घटनास्थल की जांच के बाद इसे अफवाह बताया गया.इंडिगाे की आंतरिक प्रणाली ने सबसे पहले इस संदेश का पता लगाया. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, यह ईमेल इंडिगाे के शिकायत पाेर्टल पर प्राप्त हुआ था. इसमें दिल्ली, चेन्नई और गाेवा सहित कई अन्य हवाई अड्डाें का भी ज़िक्र था. सूचना मिलने के बाद, सभी स्थानाें पर एहतियातन जाँच की गई है.