इर्मानदारी, कुशल मैनेजमेंट बैंकों की सफलता के आधार

पुणे पीपुल्स बैंक की सोमवार पेठ ब्रांच के स्थलांतर कार्यक्रम में न्याय विभाग के सचिव सतीश वाघोले ने कहा

    03-Dec-2025
Total Views |

bfd


सोमवार पेठ, 2 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

को-ऑपरेटिव बैंकों के निदेशकों की ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और मैनेजमेंट कौशल ही बैंकों को प्रतियोगिता में टिके रहने और आगे बढ़ने में मदद करती हैं. पुणे पीपुल्स बैंक इसी श्रेणी में आता है. इसलिए, बैंक ने 400 करोड़ रुपये से 2,750 करोड़ रुपये का व्यवसायी माइलस्टोन पार कर लिया है. विधी व न्याय विभाग के सचिव सतीश वाघोले ने कहा कि बैंक यह तरक्की इसलिए कर पाया है क्योंकि उसने दूसरे बैंकों से मुकाबला करते हुए अपने ग्राहकों को सभी आधुनिक सुविधाएं दी हैं. वह पुणे पीपुल्स को-ऑप. बैंक की सोमवार पेठ ब्रांच (रास्ता पेठ) के स्थलांतर के मौके पर बोल रहे थे. बैंक की इस ब्रांच का स्थलांतर अपनी खुद की जगह में शनिवार (29 नवंबर) को हुआ. बैंक के निदेशक मंडल के अध्यक्ष और वरिष्ठ निदेशक एड. सुभाष मोहिते ने कहा कि बैंक ने सुरक्षा, पारदर्शी लेनदेन और ग्राहक हित के तीन सिद्धांतों पर काम करके 17 वर्षों में अच्छी प्रगति की है. 0% एनपीए और सदस्यों को 12 से 15 प्रतिशत की दर से लाभांश बैंक की विशेषताएं हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीधर गायकवाड़ ने कहा कि बैंक अगले साल अमृत महोत्सव की ओर बढ़ रहा है. बैंक ने अपना कुल कारोबार बढ़ाकर 2 से 3 साल में 5,000 करोड़ रुपये करने का संकल्प लिया है. हम जल्द ही बैंक की डायरेक्ट मेंबरशिप और शेड्यूल्ड स्टेटस पाने में सफल होंगे. इस अवसर पर चुनाव प्राधिकरण के उप आयुक्त बालासाहेब तावरे, पूर्व नगरसेवक विशाल धनवड़े, योगेश समेल, पुणे जिला शहरी सहकारी बैंक संघ के अध्यक्ष नीलेश ढमढेरे, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र मालवदकर समेत बैंक के ग्राहक, खाताधारक, शुभचिंतक, बैंक के पदाधिकारी, निदेशक मंडल और प्रबंधन मंडल के सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. बैंक के सीईओ संजय भोंडवे ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. कार्यक्रम का संचालन सुचेता चिवटे ने किया.