चेन्नई मेट्राे ट्रेन सबवे में फंसी, यात्रियाें काे सुरंग से पैदल जाने काे हाेना पड़ा मजबूर

    03-Dec-2025
Total Views |
 

metro 
 
चेन्नई में सुबह की ऐसी सैर के लिए काेई तैयार नहीं था, जिसमें लाेगाें काे मेट्राे रेल ट्रैक पर चलना पड़ा, क्याेंकि विमकाे नगर डिपाे की ओर जा रही मेट्राे ट्रेन सबवे में फंस गई थी. चेन्नई मेट्राे रेल की ब्लू लाइन में मंगलवार तड़के तकनीकी खराबी आ गई.यह मेट्राे विमकाे नगर डिपाे और चेन्नई इंटरनेशनल एयरपाेर्ट के बीच चलती है.सेंट्रल मेट्राे और हाई काेर्ट स्टेशन के बीच ट्रेन सबवे में फंस गई. यही नहीं बिजली भी बंद गई, जिसकी शिकायत यात्रियाें ने तुरंत की. घटनास्थल से साझा किए गए वीडियाे में यात्री रेलिंग काे पकड़े हुए तथा समस्या काे समझने के लिए बाहर झांकने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
 
यात्रियाें ने बताया कि 10 मिनट तक फंसे रहने के बाद एक घाेषणा हुई जिसमें उन्हें निकटवर्ती मेट्राे स्टेशन तक चलने े लिए कहा गया, जाे कि लगभग 500 मीटर दूर स्थित हाई काेर्ट स्टेशन है. एक अन्य वीडियाे में यात्री कतार में खड़े हाेकर सुरंग से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं.चेन्नई मेट्राे रेल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि सेवाएं सामान्य हाे गई हैं. चेन्नई मेट्राे रेल ने एक्स पर लिखा कि ब्लू लाइन पर एयरपाेर्ट और विमकाे नगर डिपाे के बीच मेट्राे ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हाे गई हैं.