चुनाव आयाेग काे भी काेर्ट में घसीटेंगे : नीलेश राणे

    03-Dec-2025
Total Views |
 
 

rane 
 
रायगढ़ जिले का मालवण नगर निगम चुनाव से पहले सुर्खियाें में है. मतदान से एक रात पहले पुलिस ने नाकाबंदी की और जाँच के दाैरान एक कार से डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी की है.कई दलाें ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनाव से पहले इतनी बड़ी मात्रा में नकदी का मिलना मतदान प्रक्रिया काे बाधित करने वाली घटना हइस घटना ने पूरे मालवण में राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. इस घटना के बाद शिवसेना शिंदे गुट के विधायक नीलेश राणे ने बेहद आक्रामक रुख अपनाया है. इस संबंध में राणे ने कहा कि मतदान से पहले पैसे बाँटने की याेजना थी, और यह हरकत पकड़ी गई है.
 
हालाँकि, उनका आराेप है कि इस संबंध में अभी तक काेई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. उन्हाेंने पुलिस थाने में बैठकर भाजपा के खिलाफ लाेकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाए. उन्हाेंने मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशासन से सक्रिय कार्रवाई की माँग की. मंगलवार सुबह चुनाव अधिकारियाें से मिलने के बाद, नीलेश राणे ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैंने इस घटना पर ध्यान दिया है, लेकिन अभी तक रिपाेर्ट मेरे पास नहीं आई है. इस रिपाेर्ट काे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. पैसे बाँटने आए आराेपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्हें काेई सज़ा नहीं मिली है. उन्हाेंने साफ किया कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई, ताे वे अदालत का दरवाज़ा खटखटाएँगे. उन्हाेंने चेतावनी दी कि वे चुनाव आयाेग काे भी अदालत में घसीटेंगे.