264 नगर परिषदाें, नगर पंचायताें के चुनाव संपन्न

    03-Dec-2025
Total Views |
 
 

vote 
राज्य में मंगलवार काे बहुप्रतीक्षित 264 नगर परिषदाें और पंचायताें के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ, जिसमें लगभग एक कराेड़ मतदाताओं ने 6042 नगरसेवकाें और 264 महापाैराें का चुनाव किया. इस चुनाव के नतीजे अब 3 के बजाय 21 दिसंबर काे घाेषित कियेजायेंगे. पिछले पंद्रह दिनाें से चल रहे प्रचार की गहमागहमी के बाद, सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास आघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला देखने काे मिला. हालांकि, चुनाव प्रक्रिया में फर्जी मतदान, कार्यकर्ताओं की हिंसक झड़पाें और तकनीकी खराबी जैसी कई अप्रिय घटनाओं ने लाेकतंत्र के इस उत्सव काे प्रभावित किया है. मतदान शुरू हाेते ही ईवीएम मशीनाें में तकनीकी खराबी के कारण कई केंद्राें पर मतदाताओं काे इंतजार करना पड़ा. कलमनुरी में पाँच और हिंगाेली में एक वाेटिंग मशीन बदलनी पड़ी. इन चुनाैतियाें के बावजूद, राज्य में मतदान काे अच्छी प्रतिक्रिया मिली. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कार्यरत एक युवक अंसार कासिम मुल्ला शिराला, सांगली में अपने मताधिकार का प्रयाेग करने आया. मालवण में दाे दुल्हनाें और नंदुरबार के तलाेदा में एक दूल्हे ने अपने विवाह समाराेह से पहले मतदान किया.
 
मतदान के दाैरान राज्य के कई हिस्साें में अव्यवस्था और नियमाें के उल्लंघन की कई खबरें सामने आईं.शर्डी और बुलढाणा में फर्जी मतदान के मामले सामने आए. शिर्डी में एक महिला मतदाता शाेभा शिंदे ने आराेप लगाया कि उनका वाेट पहले ही डाला जा चुका था.वहीं, बुलढाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैभव देशमुख नाम के एक मतदाता के नाम पर वाेट डालने की काेशिश करने वाले एक व्यक्ति काे पकड़ा. जलगांव के जामनेर में भी शरद चंद्र पवार एनसीपी कार्यकर्ताओं ने एक फर्जी मतदाता काे पकड़ा. परभणी की साेनपेठ नगर परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक राजेश विटेकर और पूर्व विधायक वेंकटराव कदम के समर्थकाें के बीच तीखी बहस हुई, जिससे तनाव फैल गया. रायगढ़ जिले की महाड नगर परिषद में गाेगावले और सुशांत जाबरे के समर्थकाें के बीच बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिससे मतदाता डरकर भाग गए.