कांग्रेस ने बीएमसी के लिए 87 उम्मीदवाराें की सूची जारी की

    30-Dec-2025
Total Views |

BMC
 
कांग्रेस ने मुंबई मनपा के लिए अपने 87 उम्मीदवाराें के नामाें की घाेषणा कर दी है. इनमें से एक उम्मीदवार दीपक भीकाजी वाघमारे काे ठाकरे के गढ़ माहिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 192 से मैदान में उतारा गया है. इससे यहां मुकाबला और भी कड़ा हाेने की संभावना है.मुंबई मनपा समेत राज्य की 29 मनपा के चुनाव 15 जनवरी काे हाेंगे. नतीजे अगले दिन घाेषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आजै. इसी पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने साेमवार काे अपने 87 उम्मीदवाराें के नामाें की घाेषणा की है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने बृहन्मुंबई मनपा चुनाव 2026 के लिए आधिकारिक उम्मीदवाराें की पहली सूची जारी की है. सभी चयनित उम्मीदवाराें काे बधाई और शुभकामनाएं. कांग्रेस ने इस सूची की घाेषणा करते हुए अपने पाेस्ट में कहा, आइए अपने मुंबई का निर्माण करें, मुंबई के हित के लिए कांग्रेस काे चुनें.