कांग्रेस नागपुर में सबसे ज्यादा 129 सीटाें पर चुनाव लड़ेगी

    30-Dec-2025
Total Views |
 

Congress 
 
नागपुर मनपा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी का सीट बंटवारा तय हाे गया है. फैसले के मुताबिक कांग्रेस सबसे ज़्यादा 129 सीटाें पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शरदचंद्र पवार की पार्टी एनसीपी और उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना काे एक के बाद एक 12 और 10 सीटें दी गई हैं. सूत्राें के अनुसार कांग्रेस की 3 सीटाें पर तुतारी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. साेमवार काे अधिकृत घाेषणा हाेने की संभावना है.जानकारी के अनुसार रविवार रात कांग्रेस नागपुर शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के घर पर महाविकास आघाड़ी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में एनसीपी के शरद पवार गुट के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे, पूर्व विधायक प्रकाश गजभिये, शेखर सावरबांधे, ठाकरे ग्रुप के लाेकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रमुख सतीश हरडे, जिलाप्रमुख प्रमाेद मानमाेड़े, किशाेर कुमेरिया, कांग्रेस विधायक अभिजीत वंजारी, गिरीश पांडव, बंटी शेलके, उमाकांत अग्निहाेत्री, अतुल काेटेचा और शेख हुसैन उपस्थित थे.
 
बैठक में एनसीपी ने 24 सीटाें की मांग की. उनकाकहना था कि हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए कम से कम 4 सीटें छाेड़ी जाएं. लेकिन कांग्रेस नेता 10 सीटाें से आगे बढ़ने काे तैयार नहीं थे. इस समय दाेनाें पार्टियाें ने अपनी-अपनी बात मनवाने की काेशिश की. लेकिन यह तनाव खत्म नहीं हुआ. आखिर में यह चर्चा बंद हाे गई और ये पार्टियां आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ गईं? ऐसी स्थिति पैदा हाे गई. लेकिन सही समय पर 12 सीटाें पर समझाैता हाे गया और मामला सुलझ गया. शरद पवार गुट काे और तवज्जाे देते हुए कांग्रेस ने अपनी 3 सीटाें पर एनसीपी के उम्मीदवाराें के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया.दूसरी तरफ, ठाकरे गुट ने कांग्रेस से 30 सीटें मांगी थीं.लेकिन उन्हें सिर्फ 10 सीटें दी गईं. कांग्रेस ने साफ स्टैंड लिया कि वह 10 से ज़्यादा सीटें नहीं छाेड़ सकती. उसके बाद विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से सीटाें पर बात हुई.आखिर में कांग्रेस ने 10 सीटें देने की तैयारी दिखाई.