दक्षिणी मैक्सिकाे में सलिना क्रूज़-काेत्ज़ाकाेआल्काेस मार्ग पर ‘इंटरओशनिक ट्रेन’ के पटरी से उतरने से 13 लाेगाें की माैत हाे गई है और 98 लाेग घायल हाे गये हैं. मैक्सिकाे की नाैसेना सचिवालय ने साेमवार काे यह जानकारी दी. नाैसेना ने एक बयान में बताया कि ओक्साका और वेराक्रूज़ राज्याें काे जाेड़ने वाली इंटरओशैनिक ट्रेन रविवार काे निज़ांडा कस्बे के पास एक माेड़ से गुजरते समय पटरी से उतर गई थी. इसमें 250 यात्री सवार थे. घायलाें में से 36 का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी काे मामूली चाेटें आई हैं. खाेज और बचाव कार्याें के दाैरान कुल 360 नाैसैनिक कर्मी, 20 वाहन, चार जमीनी एम्बुलेंस, तीन हवाई एम्बुलेंस और एक सामरिक ड्राेन तैनात किए गए थे.