अब केवल आईडी देने पर ही 60 दिन पहले रेलवे टिकट मिलेगा !

    30-Dec-2025
Total Views |
 

Railway 
 
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपाेरेशन के आधार प्रमाणित आइडी पर ही अब ओपनिंग डे यानी 60 दिन पहले का आरक्षित टिकट बनेगा. रेल मंत्रालय की पहल पर रेलवे बाेर्ड ने आरक्षित टिकटाें के अवैध काराेबार और अनधिकृत बुकिंग पर पूरी तरह से राेकथाम लगाने के लिए आइडी पर आधार का प्रमाण अनिवार्य कर दिया है. आधार प्रमाण की नई व्यवस्था 29 दिसंबर से तीन चरणाें में लागू हाे जाएगी. इसी के तहत पांच जनवरी 2026 से केवल आधार प्रमाणित उपयाेगकर्ता पहले दिन सुबह आठ से शाम चार बजे तक आनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. वहीं 12 जनवरी 2026 से आधार प्रमाणित उपयाेगकर्ता पहले दिन सुबह आठ से रात 12 बजे तक आनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. बाेर्ड के दिशा-निर्दे श पर भारतीय रेलवे स्तर पर नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.रेलवे बाेर्ड के निदेशक संजय मनाेचा ने भारतीय रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकाें (पीसीसीएम) और सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम के प्रबंध निदेशकाें काे पत्र लिखकर आरक्षित टिकटाें की आनलाइन बुकिंग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.