सूर्यदत्त के वार्षिक सम्मेलन में ‌‘ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रस्तुति

डॉ. संजय बी. चोरडिया के प्रभावी मार्गदर्शन में हुआ नौ रसों पर आधारित कार्यक्रम

    31-Dec-2025
Total Views |
bfBd  
बावधन, 30 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सूर्यदत्त नेशनल स्कूल द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन ‌‘नवरस्य: वेयर इमोशन्स स्पीक' बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ. बावधन कैंपस स्थित बन्सीरत्न सभागार में आयोजित इस स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति के नौ रसों श्रृंगार, हास्य, करुणा, रौद्र, वीर, भयानक, वीभत्स, अद्भुत और शांत पर अपनी शानदार अभिव्यक्ति दी. विशेष रूप से, हृदय को छू लेने वाली ‌‘ऑपरेशन सिंदूर' नामक प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए. देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत और मवीरफ रस को दर्शाने वाली इस प्रस्तुति की सभी ने सराहना की. कक्षा तीसरी से 9वीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, संगीत और दृश्य प्रस्तुतियों के माध्यम से मंच पर प्रत्येक रस का प्रभावी प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों की अनुशासित और उत्कृष्ट प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रृंगार रस की प्रस्तुति से हुई और समापन शांत रस के साथ हुआ. सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. ब्रिगेडियर प्रशांत शिरोडे मुख्य अतिथि के रूप में तथा सूर्यदत्त की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, सहयोगी उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, विद्या लड्डा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में भावनात्मक बुद्धिमत्ता सांस्कृतिक मूल्यों की समझ और देशभक्ति की भावना विकसित करना स्कूल का मुख्य उद्देश्य है. सूक्ष्म नियोजन, कलात्मक कोरियोग्राफी और विद्यार्थियों का आत्मवेिशास इस कार्यक्रम की सफलता का आधार रहा. मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर प्रशांत शिरोडे ने भी विद्यार्थियों को अपने प्रेरणादायी शब्दों से संबोधित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.