पुणे कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित कंस्ट्रो इंटरनेशनल एक्सपो 2026 का भूमिपूजन समारोह 25 दिसंबर को मोशी ग्राउंड में संपन्न हुआ. यह समारोह फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र कोठारी के हाथों किया गया. इस अवसर पर कंस्ट्रो 2026 के अध्यक्ष इंजीनियर जयदीप राजे, पदाधिकारी, कार्यकारी समिति के सदस्य और आयोजन दल उपस्थित रहे. यह प्रदर्शनी 8 से 11 जनवरी 2026 तक मोशी स्थित अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित की जाएगी. एक्सपो में मशीनरी, नई निर्माण विधियों, निर्माण सामग्री और तकनीक से जुड़े 400 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. इस वर्ष 40,000 से अधिक आगंतुकों के आने की संभावना है.