‌‘शांतता....पुणेकर वाचत आहेत'उपक्रम का 9 दिसंबर को आयोजन

    04-Dec-2025
Total Views |

bfbf 
 
पुणे, 3 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे बुक फेस्टिवल के तहत, 9 दिसंबर को,. ‌‘शांतता....पुणेकर वाचत आहेत ' इस उपक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें 5 लाख से अयादा पुणेकर किताबें पढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में हिस्सा लेंगे. पुणे बुक फेस्टिवल और नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) की तरफ से पुणे और पिंपरी चिंचवड़ इलाके में रहने वाले सभी नागरिकों और सामाजिक संगठनों से इस उपक्रम में हिस्सा लेने की अपील की गई है.एनबीटी की तरफ से 13 से 21 दिसंबर तक फर्ग्यूसन कॉलेज के ग्राउंड में पुणे बुक फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. इसी के तहत 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक, ‌‘शांतता.... पुणेकर वाचत आहेत' यह उपक्रम का आयोजन किया गया है. इस उपक्रम को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, मनपा , सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, समर्थ युवा फाउंडेशन का सहयोग मिला है. इसमें हिस्सा लेने की अपील जिला कलेक्टर जीतेंद्र डूडी और मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने की है. पुणे बुक फेस्टिवल के मुख्य संयोजक राजेश पांडे ने लोगों से इस पहल के बारे में जानकारी के लिए पुणे बुक फेस्टिवल के सोशल मीडिया हैंडल पर जाने की अपील की है.