मध्य रेल के 11 कर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

बड़े हादसों को टालने में दिखाई असाधारण सतर्कता के लिए पुरस्कृत

    04-Dec-2025
Total Views |
 
 
n g n
 
मुंबई, 3 दिसंबर (वि.प्र.)
मध्य रेल के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने मंगलवारको छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में आयोजित एक समारोह में मध्य रेल के 11 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. यह पुरस्कार उनकी ड्यूटी के दौरान दिखाई गई असाधारण सतर्कता और ट्रेन संचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किए गए. प्रत्येक पुरस्कार में एक पदक, प्रशंसा प्रमाण पत्र, और 3500/- का नकद पुरस्कार शामिल था. सम्मानित होने वाले 11 कर्मचारियों में मुंबई मंडल से तीन, पुणे मंडल से चार, नागपुर मंडल से दो, तथा सोलापुर और भुसावल मंडल से एक-एक कर्मचारी शामिल थे. पुरस्कार विजेताओं की सतर्कता ने कई संभावित दुर्घटनाओं और असामान्य घटनाओं को टालने में मदद की. मंडलवार प्रमुख योगदान मुंबई मंडल से अमरेश कुमार सिंह (ट्रैक मेंटेनर), संदीप पाटिल (ईएसएम), और मोहन सिंह डागर (हेल्पर) ने रेल फ्रैक्चर और मालगाड़ी में लटके पुर्जे देखकर ट्रेनों को रुकवाया. पुणे मंडल से डी के यादव (लोको पायलट) की सतर्कता ने परिचालन त्रुटि के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला, जबकि नरेंद्र राजाराम कुंभार (एएसआई) ने चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री की जान बचाई. चेतन अशोक भालवनकर और महेश उमेश (ट्रैक मेंटेनर) ने कोचों में गंभीर तकनीकी खामियों की पहचान की. नागपुर मंडल से रवि वर्मा (ट्रेन मैनेजर) ने हॉट एक्सल से धुआँ निकलता देखा, और राजेश रूपचंद राउत (ईएसएम) ने रेल फ्रैक्चर देखकर ट्रेन रोकी. सोलापुर मंडल के विक्रम मीणा (स्टेशन मास्टर) और भुसावल मंडल के एल. जे. चौधरी (लोको पायलट) ने भी क्रमशः हॉट एक्सल और टूटी हुई हैंड असेंबली जैसी गंभीर खामियों को समय रहते पहचान कर बड़ी दुर्घटनाओं को टाला. महाप्रबंधक गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी और वेिशास जताया कि उनका उदाहरण अन्य कर्मचारियों को भी संरक्षा के प्रति प्रेरित करेगा. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक प्रतीक गोस्वामी और प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद भी उपस्थित थे.