हैदराबाद सहित देश के कई एयरपाेर्ट्स पर बुधवार काे ‘चेक इन सिस्टम’ ठप हाेने से भारी अफरा-तफरी मची. सिस्टम ठप हाेने से 33 से ज्यादा फ्लाइट रद्द कर दी गईं वहीं 1000 से ज्यादा यात्री रातभर एयरपाेर्ट पर फंसे रहे. दाेपहर बाद सिस्टम बहाल हाेने से लाेगाें ने राहत की सांस लीबता दें कि हैदराबाद ही नहीं देश के कई एयरपाेर्ट्स (हवाई अड्डाें) पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं.चेक-इन सिस्टम क्रैश के कारण कई फ्लाइट्स काे कैंसल करना पड़ा. इससे देश के कई एयरपाेर्ट्स पर यात्री परेशान दिखे.हालांकि, एयरपाेर्ट अथाॅरिटी और एयरलाइंस की टेक्निकल टीमाें ने तेजी से काम करते हुए कुछ ही समय में इस समस्या काे हल कर लिया और स्थिति फिर सामान्य हाे गई. एयर इंडिया ने बताया कि थर्ड-पार्टी सिस्टम में आई खराबी काे ठीक कर लिया गया है. इससे पहले, एयर इंडिया ने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ए्नस पर जानकारी दी थी कि थर्ड-पार्टी सिस्टम में रुकावट आने से चेक-इन सेवाएं प्रभावित हुई थीं, जिसकी वजह से उनकी कई उड़ानाें के साथ अन्य एयरलाइनाें की फ्लाइट्स भी देरी का सामना कर रही थीं.
एयरलाइन ने बताया कि एयरपाेर्ट की टीमें यात्रियाें काे बिना परेशानी के चेक-इन सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही थीं. कंपनी ने यात्रियाें से अपील की था कि वे एयरपाेर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति एयर इंडिया की वेबसाइट पर चेक कर लें और सफर के लिए अतिरिक्त समय रखें. मंगलवार शाम कई एयरपाेर्ट्स से चेक-इन सिस्टम ठप हाेने और लंबी कताराें की तस्वीरें सामने आई थीं, जिससे यात्रियाें काे असुविधा हुई थी.एयर इंडिया ने रात 9.49 बजे पहली अपडेट शेयर की, जिसमें देरी की पुष्टि की गई थी. इसके ठीक एक घंटे बाद रात 10.49 बजे एयरलाइन ने एक और पाेस्ट में बताया कि तकनीकी गड़बड़ी पूरी तरह दूर हाे चुकी है और सभी प्रक्रियाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं. एयरलाइन ने दाेहराया कि सभी उड़ानें अब शेड्यूल के मुताबिक संचालित हाे रही हैं.