भाजपा ने ‘साेनिया गांधी’ नाम की महिला काे उम्मीदवार बनाया

    04-Dec-2025
Total Views |
 

BJP
 
केरल के मुन्नार का पंचायत चुनाव चर्चा में है. इसकी वजह है कि यहां के नल्लत्थानी वार्ड से बीजेपी की उम्मीदवार का नाम साेनिया गांधी हैं. यह नाम भले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष जैसा हाे, लेकिन दाेनाें का आपस में काेई संबंध नहीं है. 34 साल की साेनिया गांधी मुन्नार की ही रहने वाली हैं. उनके पिता ने कांग्रेस नेता साेनिया गांधी के नाम पर बेटी का नाम रखा था. फिर बेटी की शादी भाजपा नेता से की.अब भाजपा ने साेनिया काे वार्ड मेंबर का उम्मीदवार बनाया है. केरल में स्थानीय निकाय के चुनाव दाे फेज में है.
 
इसके लिए वाेटिंग 9 और 11 दिसंबर काे हाेगी. नतीजे 13 दिसंबर काे घाेषित किए जाएंगे. साेनिया का जन्म 1991 में कांग्रेस समर्थक और स्थानीय मजदूर दुरे राज के घर हुआ था. दुरे राज कांग्रेस नेता साेनिया गांधी से प्रभावित थे, इसलिए उन्हाेंने अपनी बेटी काे भी वही नाम दे दिया. साेनिया की शादी बीजेपी नेता और पंचायत के जनरल सेक्रेटरी सुभाष से हुई. शादी के बाद साेनिया भी सक्रिय रूप से बीजेपी की राजनीति से जुड़ गईं. सुभाष फिलहाल पंचायत के जनरल सेक्रेटरी हैं और इससे पहले पुराने मुन्नार मूलक्कड़ा वार्ड के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के ताैर पर चुनाव लड़ चुके हैं.