ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव सुरंग परियाेजना का शुभारंभ

    04-Dec-2025
Total Views |
 
 

marine 
 
मुंबई में बुधवार काे परिवहन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण आया जब भारत की पहली शहरी सड़क सुरंग, 9.239 किलाेमीटर लंबी ऑरेंज गेट टू मरीन ड्राइव सुरंग परियाेजना, के लिए सुरंग निर्माण कार्य शुरू हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देश की सबसे बड़ी स्लरी-शील्ड टनल बाेरिंग मशीन (टीबीएम) का औपचारिक शुभारंभ किया, जिसे विशेष रूप से मुंबई के चुनाैतीपूर्ण तटीय इलाकाें के लिए डिज़ाइन किया गया है. उनके साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगल प्रभात लाेढ़ा, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और वरिष्ठ अधिकारी भी माैजूद थे. परियाेजना काे मइंजीनियरिंग का चमत्कारफ बताते हुए फडणवीस ने कहा कि यह सुरंग शहर भर में आवागमन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी, तथा एक अति तीव्र गलियारा बनाएगी जाे पश्चिमी उपनगराें काे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) से और पूर्वी हिस्साें काे काेस्टल राेड और बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जाेड़ेगा.
 
उन्हाेंने कहा कि सुरंग का मार्ग अनेक विरासत संरचनाओं के नीचे से हाेकर गुजरता है, जिसमें मध्य और पश्चिमी रेलवे लाइनें तथा नई मेट्राे लाइन 3 के 50 मीटर नीचे से भी सुरंग गुजरती है.उन्हाेंने आगामी नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के साथ संपर्क काे बढ़ावा देने पर भी प्रकाश डाला. परियाेजना की अनुमानित समय सीमा पर बाेलते हुए उन्हाेंने कहा कि इसके दिसंबर 2028 तक पूरा हाेने की उम्मीद है, हालांकि उन्हाेंने यह भी कहा कि सरकार काे उम्मीद है कि परियाेजना समय सीमा से कम से कम छह महीने पहले पूरी हाे जाएगी.ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव तक मुंबई की भूमिगत सुरंग का निर्माण 14% पूरा हुआ14 प्रतिशत काम पूरा हाे चुका है और 8,056 कराेड़ रुपये की इस परियाेजना काे 54 महीनाें में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.